Cyber Crime -Sextortion

*Cyber Crime- Sextortion*
दोस्तो Sextoration नाम के नये Crime से सावधान रहे। इस Crime मे आप अगर Facebook या कोई और Social Media Website use करते है तो आपको  किसी unknown id से किसी महिला की Friend Request आएगी और फिर खेल शुरु होजाएग। अब वह महिला आपसे या तो Whatsapp नंबर मांगेग या फिर किसी अन्य प्रकार से विडियो काल के लिए कहेगी जैसे ही आप विडियो काल पर आएगो तो सामने देखेंगे कि महिला निर्वस्त्र है और आपको भी ऐसा ही होने को कहेंगी। फिर क्या आपकी इसी विडिओ काल को रिकार्ड कर लिया जाएग। इसके बाद आपसे कुछ पैसे मांगे जाएंगे नही तो आपकी विडिओ काल Viral करने कि धमकी दी जाएगी। वह धमकी या तो आपको खुद दी जाएगी या Cybercriminals द्वारा दी जाएगी। उनके पास आपकी Contact list की जानकारी होती है जो वह Video call के दौरान आपसे अन्य Software Dowload  करवाकर लेते है।




Comments

Popular posts from this blog

My Negative Experience on Drone- (Drone) Technology से हादसा

My Experience on Marriage and Dowry आज के हालात

Google Maps