My Experience on Marriage and Dowry आज के हालात

*दूल्हा खरीदा है*

बहू विवाह के दूसरे दिन सुबह 7 बजे ज्योँ सो कर अपने कमरे से बाहर निकली, त्यों ही ड्राइंगरूम में बैठी सास की कड़क आवाज सुनाई दी...
अब ये देर से सोकर उठने का तरीका यहां नहीं चलेगा

बहू ये सुनते ही वापस अपने कमरे में गई और एक डायरी और एक छोटा सा चमड़े का बैग ले कर वापस आयी और सास के बगल में बैठकर डायरी का पन्ना खोलकर पढ़ना शुरू किया।

मारुति अर्टिगा - 16.40 लाख
42 इंच स्मार्ट टीवी - 52 हजार
फ्रीज - 13 हजार
वाशिंग मशीन - 10.50 हजार
सोफा+डाइनिंग टेबल+बेड - 1.10 लाख
मिक्सी+ओवन+अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण - 1.65 लाख
नगदी-15 लाख

डायरी में लिखा पढ़कर बहू ने कहा ..मम्मी ये वो लिस्ट है जो शादी से पहले इस घर से मेरे पिता के पास भिजवाया गया था। लिस्ट में लिखी सारी चीजें मेरे पापा ने मेरे साथ भिजवाया है। सभी चीजों का आप मिलान कर के देख लीजिये और ये भी देख लीजिये की आपने मेरे बारे में इस लिस्ट में कोई ऐसी मांग नही की है कि.... बहू पढ़ी-लिखी, गुणकारी, संस्कारी और कामकाजी हो। आपने बस अपने बेटे की कीमत लगाई और मेरे पिता ने आपके बेटे को मेरे लिये खरीद लिया।

Comments

Popular posts from this blog

My Negative Experience on Drone- (Drone) Technology से हादसा

Google Maps