My Negative Experience on Drone- (Drone) Technology से हादसा

ड्रोन (Drone) के द्वारा हादसा
दोस्तो आज शेयर करना चाहुग आँखों देखा एक किस्सा। मै दिल्ली मे एक शादी का हिस्सा था। तभी देखता हुॅ मैनेजमेंट और कैमरामैन के बीच झगडा हो जाता है और बात इस हद तक बढ जाती है कि पुलिस बुलानी पड जाती है। उस समय तो झगडे का कारण व कार्यवाही कि समझ नही लगी और समय के अभाव के कारण मे वहा से निकल आया। लेकिन आज उन्ही सज्जन से मुलाकात हुई जिनके यहा मे शादी मे गाया था तो उस दिन हुए झगडे का कारण पता लग।

झगडे का कारण था -ड्रोन (Drone)

उन सज्जन ने बताया शादी समारोह मे कैमरामैन के ड्रोन (Drone) से किसी का गला कट गया और नौबत यहां तक आण पडी कि उन्हे हस्पताल मे दाखिल कराना पडा लेकिन अब वह सज्जन ठिक है। जिसे सुन मुझे लग इसे लिख लोगो को आगह करना चाहिए। 

सुझाव 
ड्रोन कंपनियो से हाथ जोड़कर विनती है कि ड्रोन मे ऐसा फिचर लाये कि वह Human Body से Automatically एक नियमित दूरी बना कर रखे। और प्रशासन से विनती है कि इस Technology को हर ड्रोन मे Mandatory करे।

Comments

Popular posts from this blog

My Experience on Marriage and Dowry आज के हालात

Google Maps